
आलोक मित्तल

बिलासपुर केंद्रीय जेल में खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है
एमएलसी कराने गए विचाराधीन बंदी के सिर पर यह बंद अन्य बंदियों ने धारदार हथियार से हमला कर दिया। घायल युवक विष्णु वंशकार को इलाज के लिए सिम्स में भर्ती किया गया है। परिजनों का आरोप है कि जेल प्रशासन मामले को रफा-दफा करने का प्रयास कर रहा था। इस मामले की शिकायत सिविल लाइन थाने में की गई है ।

सरकंडा बंधवापारा निवासी विष्णु वंशकार को मारपीट के मामले में सरकंडा पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। गुरुवार सुबह विष्णु बंशकार को जेल अस्पताल में एमएससी कराने के लिए ले जाया गया था। इसी दौरान जेल में बंद बंदी शेख अजहर उर्फ अज्जू और शेख नवाब उर्फ नब्बू ने पीछे से आकर उसके सिर में धारदार हथियार से जानलेवा हमला कर दिया। जेल के अंदर बंदी पर हुए इस हमले से हड़कंप मच गया। आनन-फानन में दोनों पक्षों को अलग कर विवाद शांत कराया गया। फिर घायल विष्णु को लेकर जेल के एंबुलेंस से सिम्स लाया गया। उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे भर्ती कर उसका इलाज किया जा रहा है। उसके सर और चेहरे पर कई टांके लगे हैं। बताया जा रहा है कि दोनों पक्षो के बीच पुरानी रंजिश है, जिसके कारण यह घटना हुई, लेकिन इस घटना ने जेल सुरक्षा व्यवस्था पर सवालिया निशान लगा दिया है।
