

बिलासपुर गवर्नमेंट इंजीनियर कॉलेज की छात्रा की फांसी के फंदे पर लटकती लाश मिली है। छात्रा कोरबा जिला की रहने वाली थी। छात्रा पिछले 2 दिनों से गायब थी। कोरबा जिले के ग्राम बलगी निवासी स्वाति साहू पिता, रामपाल साहू 19 वर्ष कोनी स्थित गवर्नमेंट इंजीनियरिंग कॉलेज में माइनिंग इंजीनियरिंग की छात्रा थी। वह हॉस्टल में रहती थी। स्वाति 9 फरवरी की सुबह हॉस्टल से निकली तो शाम तक नहीं लौटी। शाम को छात्रा के नहीं लौटने पर होस्टल प्रबंधन ने इसकी सूचना उसके पिता को दी, जिसके बाद घबराए परिजन भागे भागे बिलासपुर पहुंचे। छात्रा की खोजबीन के बाद भी जब वो नहीं मिली तो कोनी थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

इसी बीच शनिवार को किसी ने कंट्रोल रूम में फोन कर सेंट्रल यूनिवर्सिटी के पीछे जंगल में युवती की लाश पेड़ पर लटके होने की सूचना दी। फांसी के फंदे पर लटकती लाश स्वाति साहू की ही निकली । पास में उसका बैग पड़ा हुआ था, जिसमें उसका मोबाइल मिला।
पता चला कि स्वाति साहू ने 9 फरवरी को सुबह अपने पिता से फोन पर बात किया था। पिता के अनुसार वह सामान्य थी। स्वाति की सहेली ने बताया कि 2 दिन बाद सेकंड सेमेस्टर का एग्जाम था, जिसकी वजह से वह तनाव में थी । इधर परिजन स्वाति की मौत को संदिग्ध मान रहे हैं। 9 फरवरी को ही दोपहर 2:00 बजे उसने अपने रूममेट से फोन पर बातचीत की थी। फिलहाल पुलिस मर्ग कायम कर पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। मामला खुदकुशी का है या फिर किसी ने स्वाति की हत्या की है , इसका खुलासा तो पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही होगा। शुरुआती जांच में पुलिस इसे आत्महत्या मानकर चल रही है।