

बिलासपुर। सरकंडा थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने विशेष अभियान चलाकर कार्रवाई की। अभियान के दौरान अलग-अलग स्थानों से उपद्रव करने वाले 10 बदमाशों को पकड़ा गया, जिनमें कुछ फरार आरोपी भी शामिल हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह के निर्देश पर रविवार को एएसपी शहर राजेन्द्र जायसवाल और सीएसपी सरकंडा सिद्धार्थ बघेल के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक निलेश पांडेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने चिंगराजपारा, रपटा चौक, चांटीडीह और अशोक नगर में चेकिंग अभियान चलाया।
इस दौरान झुंड बनाकर उपद्रव करने वाले बदमाश सैय्यद सद्दाम अली, जय सिंह राजपूत, गोलू कुमार गंधर्व, रोशन ध्रुव, दिनेश निर्मलकर, कृष्ण कुमार कैवर्त्य, नवल वर्मा, परमेश्वर उर्फ पुक्की केंवट, सागर साहू और प्रहलाद मराठा को गिरफ्तार किया गया।
जांच के दौरान सामने आया कि आरोपी परमेश्वर उर्फ पुक्की केंवट, सागर साहू और प्रहलाद मराठा पहले से दर्ज अपराध क्रमांक 1051/25 के फरार आरोपी थे। पुलिस ने इन्हें भी विधिवत गिरफ्तार कर लिया। सभी आरोपियों के खिलाफ प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई और उन्हें न्यायालय में पेश किया गया है।
पुलिस का कहना है कि शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए ऐसे अभियान आगे भी जारी रहेंगे।
