

पिछले 2 महीनों से लगातार ट्रेनों को रद्द किए जाने की वजह से यात्रियों की मुसीबतें बढ़ गई है जिसे देखते हुए लगातार विरोध के स्वर विभिन्न स्थानों से उत्पन्न हो रहे हैं तो वहीं अब इसमें आम नागरिक भी शामिल हो रहे हैं इसी कड़ी में बुधवार को छात्र युवा नागरिक रेल ज़ोन संघर्ष समिति के द्वारा ट्रेनों को बंद किए जाने के विरोध में तार बहार चौक में रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव का पुतला दहन किया गया। समिति के सदस्यों का कहना है कि भारतीय दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे से लगातार माता के नाम पर ट्रेनों को रद्द कर रहा है लेकिन इसकी वजह से ट्रेनों को रद्द किया जाना उचित नहीं है क्योंकि इससे यात्रियों को भारी परेशानी हो रही है

अगर इस सुविधा को जल्द प्रारंभ नहीं किया गया तो आगे समिति के सदस्य प्रदर्शन करने वाले होंगे धरना प्रदर्शन के दौरान सदस्यों ने ट्रेनों के रद्द होने पर तीखी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि भारतीय रेल मनमानी कर रहा है जो किसी भी दृष्टिकोण से उचित नहीं है समिति ने प्रारंभिक तौर पर इसे चेतावनी के तौर पर भारतीय रेल को अग्रेषित किया है इसके बाद ही ट्रेनों को जल्द ही शुरू किया गया समिति के माध्यम से भारतीय रेल को अपने इस फैसले को वापस लेने मजबूर करेगी इस दौरान संघर्ष समिति के सदस्यों ने कहा कि ट्रेनों को रद्द करने के साथ भारतीय रेल ट्रेनों के स्टॉपेज को भी भी विभिन्न छोटे स्टेशनों में खत्म कर रही है जो न्याय उचित नहीं है इसे भी जल्द प्रारंभ नहीं किया गया तो उग्र आंदोलन समिति के द्वारा किया जाएगा

छात्र युवा नागरिक रेल संघर्ष समिति के सदस्यों ने जमकर नारेबाजी करते हुए भारतीय पर आरोप लगाया कि जानबूझकर इस तरह से ट्रेनों को रद्द किया जा रहा है क्योंकि उन्हें पूंजीपतियों को फायदा पहुंचाना है बिजली की कमी के नाम पर केवल अफवाह फैलाई जा रही है संघर्ष समिति के लोगों ने यह भी कहा कि केवल कुंडली बनाने को निर्माण क्यों रखा जा रहा है इसकी व्यवस्था क्यों नहीं बनाई जा रही है
