
आलोक

अगर गांव में शराब पीकर घूमते या फिर अवैध शराब बिक्री करते पाए गए तो सरकार द्वारा जारी परिवार का राशन कार्ड,पेंशन योजना,और अन्य सरकारी लाभ को बंद कर दिया जाएगा…..जी हा ये फरमान गांव में सामाजिक बुराइयों और अवैध रूप से बिक रहे शराब के खिलाफ बिलासपुर जिले के बिल्हा ब्लाक के ग्राम पंचायत महमंद द्वारा नशामुक्त कराने

अनोखा अभियान चला रहा है…..अभियान के तहत पंचायत के जनप्रतिनिधियों और ग्रामीणों द्वारा रोजना सुबह उठकर गांव में रैली निकालकर शराब पीने वाले लोगों को और अवैध रूप से गांव में शराब बेचने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की चेतावनी दी जा रही है……पंचायत द्वारा किसी भी व्यक्ति को शराब पीकर सामाजिक सौहार्द्र को बिगाड़ने या अवैध रूप से शराब बेच कर गांव का माहौल खराब करने वालों को पकडर सरकार द्वारा जारी राशन कार्ड, पेंशन योजना, और अन्य सरकारी योजनाओं के लाभ से वंचित करने की हिदायत दी जा रही है…..इस अभियान की खास बात यह है की इसमें ऐसे लोग भी शामिल हो रहें है जो कभी शराब पीकर घर में मारपीट,तोड़ फोड़ कर गांव का माहौल खराब करते थे अब वे भी गांव में शांति बनाये रखने लोगों से अपील कर रहें है…..पंचायत के अभिनव पहल से बच्चे,बूढ़े,जावन सभी जुड़ रहें है….
