आकाश
मंगलवार को थाना सिरगिट्टी को मुखबीर से सूचना प्राप्त होने पर थाना प्रभारी सिरगिट्टी द्वारा तत्काल सिविल टीम गठित कर गोविन्द नगर सिरगिट्टी के पास मालिकराम वर्मा पिता स्व. बुधराम वर्मा उम्र 47 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 11 नयापारा सिरगिट्टी थाना सिरगिट्टी जिला बिलासपुर के कब्जे से मटमैला भूरा रंग के पीट्ठू बैग मे रखे 32 पाव देशी मदिरा प्लेन मात्रा 5.760 लीटर कीमती 2560 रूपये जप्त कर आरोपी को धारा 34(2)59(क) आबकारी एक्ट के तहत् कार्यवाही किया गया। आगे भी अवैध गतिविधियों पर कार्यवाही जारी रहेगी। प्रकरण की उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी सिरगिटटी पौरूष पुर्रे, प्र.आर. 765 संतोष सिंह आरक्षक संतोष साहू व बोधूराम कुम्हार की अहम भूमिका रही।