केंद्र सरकार द्वारा पेश बजट को लेकर प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के विशेष आमंत्रित सदस्य बी पी सिंह ने काफी खुशी जाहिर की है एवं सरकार की प्रशंसा करते हुए बजट को काफी अच्छा बताया है। उन्होंने कहा कि बिजली सुधार, सड़क निर्माण, गरीबों को मुफ्त अनाज, किसानों को खाद्य व देश सुरक्षा हित में बल व प्रगति प्रदान होगी। बजट दूरगामी परिणाम देने वाला बजट है यह बजट गरीबों के हित तथा जनकल्याण साबित होगी।
बजट किसान हित है जिससे किसानों कि बेहतर भविष्य तय करेगा।
बी पी सिंह ने बताया कि
Fartilizar का रेट बढ़ा फिर भी रेट नहीं बढ़ाया गया प्रावधान ८० हज़ार करोड़ सब्सिडी का था मगर १ लाख ४० हज़ार करोड़ किया
सोलर पम्प का प्रावधान. सब्सिडी के साथ किया है ताकि किसान का बिजली का खर्च बचे और जीवन स्तर में सुधार हो
MSP के रूप में १.५ लाख करोड़ Rs देने का अनुमान है
६८ हज़ार करोड़ pm सम्मान निधि के द्वारा दिया जाएगा जो की पिछले बजट से काफ़ी ज्यादा है
३६% बजट बढ़ाया है प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना में ताकि किसानी को अछी सड़क मिल सके