प्रवीर भट्टाचार्य
बिलासपुर में बड़ी संख्या में बसने वाले प्रवासी बंगालियों को संगठित कर एक मंच पर लाने का सफल प्रयास करने वाले छत्तीसगढ़ बंगाली समाज द्वारा रविवार को दीपावली एवं काली पूजा मिलन समारोह का आयोजन किया गया। लगातार धार्मिक और सामाजिक गतिविधियों का संचालन करने वाले इस संगठन द्वारा समाज के वरिष्ठ नागरिकों का सम्मान इस अवसर पर किया गया, तो वही मनोरंजन के पहलू से यहां समाज के ही महिला एवं पुरुष सदस्यों द्वारा विभिन्न प्रस्तुति भी दी गई। जिसमें गीत, संगीत हास्य व्यंग्य के कार्यक्रम शामिल थे।
अपनी भाषा, संस्कृति ,कला और अपनी जड़ों से जुड़े रहने की अदम्य इच्छा प्रवासी बंगालियों को ऐसे संगठनों से जोड़ती है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज लगातार विविध गतिविधियां चला कर न केवल उन्हीं संस्कृतियों को संरक्षण प्रदान कर रहा है बल्कि आपसी सुख- दुख और अन्य अवसर पर भी मेल मिलाप के अवसर संगठन के माध्यम से संभव हो रहे है। समाज में छोटे बच्चों से लेकर बुजुर्गों की भी अपनी भागीदारी और भूमिका है। छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के प्रदेश महासचिव पल्लव धर ने बताया कि संगठन द्वारा लगातार दुर्गा पूजा, काली पूजा, सरस्वती पूजा जैसे धार्मिक आयोजन के अलावा महापुरूषों की जयंती, बांग्ला संस्कृति, गीत, संगीत को संरक्षण देने भी विविध आयोजन होते हैं। तो वही मनोरंजन , आमोद- प्रमोद के नजरिए से भी पिकनिक और अन्य कार्यक्रम नियमित रूप से संपन्न किए जाते हैं।
दीपावली एवं काली पूजा मिलन समारोह के दौरान बड़ी संख्या में समाज के सदस्य जुटे। इस अवसर पर यहां प्रीतिभोज का भी आयोजन किया गया । इस मिलन समारोह में पल्लव धर, पूर्ति धर, पार्थ चक्रवर्ती, कल्पना डे, नारायण चंद्र डे, माला दास, संजय चक्रवर्ती समेत तमाम लोग शामिल हुए, जिन्होंने कार्यक्रम का खूब लुत्फ लिया।