पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर,,,
जिले में स्वीकृत सभी विभागों के निर्माण कार्यों को अविलंब प्रारंभ करने के लिए कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने अधिकारियों को निर्देशित किया है। पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा के साथ उन्होंने आज अधिकारियों की बैठक लेकर प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, लोक निर्माण विभाग द्वारा स्वीकृत सड़क एवं वृहद पुल-पुलियों का निर्माण सहित जनपद पंचायतों एवं जिला निर्माण समिति द्वारा स्वीकृत निर्माण कार्यों के प्रगति की विस्तृत समीक्षा किया तथा जिन कार्यों में स्वीकृति मिल चुकी है, उन्हें तत्काल प्रारंभ करने के निर्देश दिये। प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजनांतर्गत परियोजना इकाई क्रमांक-01 कांकेर में 08 तथा परियोजना इकाई क्रमांक-02 भानुप्रतापपुर अंतर्गत 07 पुराने सड़कों की नवीनीकरण की स्वीकृति मिलने की जानकारी दी गई, जिसे तत्काल शुरू करने के लिए संबंधित क्षेत्र के कार्यपालन अभियंता को निर्देशित किया गया। इसके अलावा विधायक निधि अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, स्कूल शिक्षा विभाग एवं राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत स्वीकृत कार्यों, गौण खनिज मद से स्वीकृत कार्यों तथा समग्र विकास योजना के कार्यों को भी शीघ्र पूरा करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये। वर्ष 2021-22 में स्वीकृत कार्यों को दिसम्बर 2022 तथा वर्ष 2022-23 में स्वीकृत कार्यों को मार्च तक पूरा करने के निर्देश दिये गये। सेतु निर्माण संभाग द्वारा स्वीकृत वृहद पुलों जिसमें संवेदनशील क्षेत्र अंतर्गत स्वीकृत वृहद पुलों के निर्माण की भी समीक्षा की गई तथा इस संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। सभी निर्माण कार्यों को पूरी गुणवत्ता के साथ समय-सीमा के भीतर पूर्ण करने के लिए लक्ष्य निर्धारित कर कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया।
कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजनांतर्गत स्वीकृत कार्यों के प्रगति की भी समीक्षा किया तथा सभी गांवों में रोजगारमूलक कार्य स्वीकृत कराकर उन्हें प्रारंभ करने के निर्देश दिये। जनपद सीईओ को निर्देशित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रत्येक गांव में कार्य स्वीकृत किया जाकर उनमें नियोजित श्रमिकों की जानकारी उपलब्ध कराई जाये। उन्होंने कहा कि जो भी जनपद पंचायत उत्कृष्ट कार्य करेंगे उन्हें पुरस्कृत किया जायेगा। बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुमीत अग्रवाल, कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा संभाग, एसडीएम एवं जनपद सीईओ मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!