पखांजूर से बिप्लब कुण्डू–
पखांजुर,,,
शासकीय प्राथमिक शाला पी.व्ही.30 में हर शनिवार को बैगलैस डे पर बच्चों को नई नई रोचक तरीके से गणित एवं अंग्रेजी शब्दों को सिखाया जाता है।दिन का आंरभ व्यायाम एवं योगाभ्यास से किया जाता है।जिसमे स्कूल के शिक्षक गुरुदास बैनर्जी जो भूतपूर्व सैनिक है।उनके द्वारा बच्चों को योग एवं व्यायाम कराया जाता है।इसके बाद प्रधान अध्यापक गणेश दास द्वारा गणित को खेल के माध्यम से नए नए तरीके से सिखया जा रहा है।सभी बच्चों को अंग्रेजी में हर दिन नए शब्द भी सिखाया जाता है।जिसमे बच्चों को शनिवार के दिन प्रस्तुत करना होता है।बच्चों को पत्थर एवं कई प्रकार के फलों से गणित सिखया जा रहा है।जिसमें बच्चे आसानी से गणित को सिख रहे है।
इस प्रकार शाला के शिक्षिका सबिता सोरी भी पर्यावरण एवं हिंदी के बारे में बच्चों को आसानी से सीखा रही है।इस प्रकार शनिवार जो बैगलैस में बच्चे ज्यादा रुचि लेते है।प्रधान अध्यापक गणेश दास ने कहा है कि इस प्रकार कबाड़ से या अन्य माध्यम से बच्चे किसी भी विषय की आसानी से सीख रहे है।शाला प्रबंधन समिति से अध्यक्ष महानंद बिस्वास,भूपाल मंडल,सुब्रत मंडल ने कहा है कि इस प्रकार के कार्यक्रम हर स्कूल में होना चाहिए जिससे बच्चें पढ़ाई के प्रति ज्यादा रुचिकर हो रहे है।
प्रधान अध्यापक गणेश दास ने कहा है कि कुछ बच्चे को रुबिक्स क्यूब को सॉल्व करना भी सिखाया जा रहा है।