21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला भाजपा बिलासपुर के सभी शक्ति केंद्रों में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे

21 जून अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर जिला भाजपा बिलासपुर के सभी शक्ति केंद्रों में योग शिविर आयोजित किए जाएंगे। भाजपा जिलाध्यक्ष रामदेव कुमावत ने बताया कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर 21 जून 2022 को कर्नाटक के मैसूर में विशाल योग शिविर में भाग लेकर देश एवं विदेश में करोड़ों मानव समाज को स्वस्थ रहने की प्रेरणा एवं संदेश देंगे माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के अथक प्रयासों से 21 दिसंबर 2014 को संयुक्त राष्ट्र संघ के 193 सदस्य देशों के समर्थन से 21 जून को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस मनाने की घोषणा की गई थी।

इस अवसर पर प्रत्येक वर्ष विभिन्न प्रकार के योग के कार्यक्रमों का आयोजन होता है। श्री कुमावत ने बताया भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा जीके आह्वान पर आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर पार्टी ने निर्णय लिया है कि देशभर के 75000 स्थानों में योग के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिसके अंतर्गत प्रदेश भाजपा की कार्ययोजना अनुसार जिला भाजपा बिलासपुर में जिला प्रत्येक भाजपा शक्ति केंद्र में योग शिविर आयोजित किया जाएगा एवं जिला भाजपा के सभी मोर्चा द्वारा मंडल स्तर पर योग शिविर एवं प्रकोष्ठ द्वारा जिला स्तर पर योग शिविर आयोजित किए जाएंगे व उपरोक्त के अलावा सार्वजनिक कार्यक्रमों जैसे शिक्षण संस्थान सामाजिक संस्थाओं इत्यादि द्वारा आयोजित होने वाले योग कार्यक्रमों में भी पार्टी के जनप्रतिनिधि भाग लेंगे

श्री कुमावत ने बताया कि भाजपा शक्ति केंद्रों , मंडल, एवं जिला स्तर पर आयोजित योग कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक सांसद अरुण साव, भाजपा प्रदेश महामंत्री भूपेंद्र सवन्नी, मस्तूरी के विधायक डॉक्टर कृष्णमूर्ति बांधी बेलतरा विधायक रजनीश सिंह भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत पूर्व सांसद लखनलाल साहू महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष हर्षिता पांडे भाजपा जिला महामंत्री घनश्याम कौशिक मोहित जयसवाल आदि शामिल होंगे श्री कुमावत ने बताया कि पार्टी की कार्य योजना के अनुसार बिलासपुर जिले में योग शिविर कार्यक्रम व्यवस्थित रूप से आयोजित हो सके इसके लिए जिला एवं मंडल स्तर पर व शक्ति केंद्रों पर प्रभारी नियुक्त किए गए हैं ताकि योग दिवस पर आयोजित कार्यक्रम सफलतापूर्वक संपन्न हो सके भाजपा जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत महामंत्री घनश्याम कौशिक मोहित जयसवाल ने जिले में निवासरत भाजपा, मोर्चा, प्रकोष्ठ के सभी स्तर के पदाधिकारी कार्यसमिति सदस्य शक्ति केंद्र संयोजक, सहसंयोजक एवं बूथ अध्यक्ष सहित भाजपा मोर्चा प्रकोष्ठ के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं व जनप्रतिनिधियों से आग्रह किया है कि योग शिविर के कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु शक्ति केंद्र, मंडल एवं जिला स्तर पर पार्टी द्वारा आयोजित किए जाने वाले योग कार्यक्रम में आवश्यक रूप से भाग ले

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!