
आलोक मित्तल

द्वितीय राष्ट्रीय महिला एवं पुरुष एथेलेटिक्स प्रतियोगिता 2022 का आयोजन छतीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर के एथलेटिक्स स्टेडियम बहतराई में दिनांक 29 से 31 दिसम्बर तक आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता में 28 राज्य, 9 केंद्र शासित प्रदेश एवं अन्य 11 यूनिट्स सहित कुल 48 टीम्स के 711 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। प्रतियोगिता में अंतरराष्ट्रीय एमेच्योर एथलेटिक्स फेडरेसन के मानदंड के अनुरूप खेल उपकरण व सामाग्री उपयोग में लाई जा रही है। । जिला प्रशासन बिलासपुर, खेल एवं युवा कल्याण विभाग, नगर निगम बिलासपुर एवं लोक निर्माण विभाग के सहयोग से फील्ड ऑफ प्ले, खेल उपकरण वार्मअप ट्रैक एवं खिलाड़ियों के लिए आवासीय व्यवस्था हेतु उपलब्ध आधारभूत सुविधाओं की मरम्मत की जा रही है।
यह जानकारी शुक्रवार को बहतराई स्टेडियम में आयोजित पत्रकार वार्ता के दौरान भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के पदाधिकारियों ने दी। प्रतियोगिता सम्पन्न कराने हेतु भारतीय एथलेटिक्स फेडरेसन के 27 टेक्निकल डेलीगेट्स एवं टेक्निकल आफिसियल्स, छत्तीसगढ़ के 50 आफिसियल्स एवं 125 वालेंटियरस तथा आयोजन समिति के सदस्यों सहित लगभग 350 अधिकारी कर्मचारी भाग ले रहे हैं।

प्रतियोगिता में भारतीय एथलेटिक्स फेडरेसन के महासचिव रवीद्र चौधरी एवं छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष जी. एस. बाम्बरा स्वयं उपस्थित रहकर व्यस्थाओं को अंतिम रूप दे रहे हैं। जिले के कलेक्टर सौरभ कुमार एवं प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी कुणाल दूधावत के निर्देशन में सम्पूर्ण व्यस्थायें की जा रही हैं। आयोजन समिति के कार्यकारी अध्यक्ष विजय केशरवानी एवं आयोजन सचिव अमरनाथ सिंह एवं पूरी आयोजन समिति विगत एक माह से प्रतियोगिता को निर्विरन्न ढंग से सम्पन्न कराने में अनवरत प्रयासरत हैं ।

महिला खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था स्टेडियम परिसर में स्थित कन्या छात्रावास एवं पुरुष खिलाड़ियों की आवासीय व्यवस्था इंडोर स्टेडियम में की गई हैं। सभी खिलाड़ियों एवं आफिसियल्स की भोजन व्यवस्था इंडोर हाल में की गई है। आफिसर्स एवं आफिसियल्स की आवासीय व्यवस्था शहर के विभिन्न होटेल्स एवं विश्राम गृह में गई है।
प्रतियोगिता में कई अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी, पूर्व ओलंपियन तथा अंतर्राष्ट्रीय एवं द्रोनाचार्य पुरुष्कार एवं प्रशिक्षक शिरकत कर रहे हैं। शहर की जनता को पहली बार इतने उच्च स्तर की प्रतियोगिता देखने का अवसर मिल रही है।
कल प्रतियोगिता का उद्घाटन समारोह 29 अक्टूबर 2022 को प्रातः 11 बजे छत्तीसगढ़ विधान सभा के अध्यक्ष डॉक्टर चरण दास महंत के मुख्य आतिथ्य एवं जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल की अध्यक्षता में सम्पन्न होगा। विशिष्ट अतिथि के रूप में रश्मि आशीष सिंह संसदीय सचिव एवं विधायक शैलेश पांडे, विधायक बिलासपुर, सौरभ कुमार कलेक्टर बिलासपुर, रवीद्र चौधरी महासचिव, भारतीय एथलेटिक्स संघ एवं जी. एस. बाम्बरा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ एथलेटिक्स संघ उपस्थित रहेंगे।
