ट्रैफिक सिग्नल के लिए केबल बिछाने वाली कंपनी की लापरवाही से पानी का पाइप लाइन फूटा, सड़क पर बन गया गहरा गड्ढा, यातायात बाधित

आलोक मित्तल

बिलासपुर में अंडरग्राउंड सीवरेज और फिर मिशन अमृत की खुदाई की वजह से सड़के पोली हो गई है सही ढंग से सड़कों का रेस्टोरेशन ना होने से बरसात के समय सड़कों के धंसने का सिलसिला बरकरार है। मंगलवार को एक बार फिर बिलासपुर की सड़क अन्य वजह से धंसने का मामला सामने आया ।नेहरू चौक से इंदिरा सेतु जाने वाली सड़क में सड़क धंसने से एक बड़ा गड्ढा बन गया, जिस वजह से दोनों और वाहनों की लंबी कतार लग गई। बताया जा रहा है कि केवल डालने के दौरान सड़क के भीतर मौजूद पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गया, जिससे तेज पानी बहने लगा और सड़क को नुकसान पहुंचा। इसके चलते सड़क का एक हिस्सा धंस गया। सूचना मिलने के बाद नगर निगम का जल विभाग मौके पर पहुंचा और सड़क में सुरक्षा घेरा बनाकर यातायात को सुगम बनाने की कोशिश की गई।

बताया जा रहा है कि घटना मंगलवार सुबह हुई और करीब 2 घंटे बाद दोपहर 1:00 बजे निगम का अमला मौके पर पहुंचा। जानकारी मिली है कि इन दिनों ट्रैफिक सिग्नल के लिए एक निजी केबल कंपनी इंटीग्रेटेड ट्रेफिक सिगनल सिस्टम केबल बिछा रही है। केबल बिछाने के दौरान ड्रिल मशीन से इंदिरा सेतु के पास नगर निगम की पाइप लाइन क्षतिग्रस्त हो गई, जिस कारण तेजी से पानी रिसने लगा और इस पानी की वजह से करीब 12 फीट गहरा और 15 फीट चौड़ा गड्ढा बन गया। शाम तक गड्ढे से पानी निकालकर टूटा पाइप बदल दिया गया। सड़क के तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर निर्माण कार्य किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!