सुशांत की पहल पर 26 करोड़ से अधिक के सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति, अशोक नगर बिरकोना रोड का होगा उन्नयन,बनेगा गौरव पथ

बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला की पहल पर विधानसभा को एक बार फिर से बड़ी सौगात मिलने वाली है विधायक की मांग पर छत्तीसगढ़ शासन ने बेलतरा विधानसभा में सड़क निर्माण हेतु 26 करोड़ 20 लाख 88 हजार रुपए की स्वीकृति दी है जिससे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले अति व्यस्ततम मार्गों चिन्हांकित कर कायाकल्प करने की योजना है बेलतरा विधानसभा में खस्ताहाल सड़कों को दुरुस्त करने के लिहाज से राज्य सरकार ने अधोसंरचना मद से 3 करोड़ 92 लाख रुपए की राशि साइंस कॉलेज से शनिचरी रपटा चौक तक सड़क निर्माण व 4 करोड़ 93 लाख की राशि मंगला चौक से आजाद चौक तक सड़क हेतु स्वीकृत किए गए हैं वहीं नगरोत्थान मद से अशोक नगर चौक बिरकोना रोड के चौड़ीकरण कर गौरव पथ निर्माण के लिहाज से 17 करोड़ 35 लाख 88 हजार रुपए की राज्य शासन ने अपने बजट में मंजूरी दी है इन मार्गों पर रोज लगभग 50 हज़ार लोगों की आवाजाही बनी रहती है ये सड़के बिलासपुर मुख्य शहर को ग्रामीण अंचलों से जोड़ने का काम करती है इन पर दिनभर आवागमन का दबाव बना रहता है जिसके कारण आय दिन कारण ट्रैफिक जाम के हालात देखे जा सकते हैं कुछ दिन पूर्व ही विधायक सुशांत शुक्ला ने डिप्टी सीएम अरुण साव और केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू की उपस्थिति में शनिचरी रपटा और सरकंडा लोधीपारा में अरपा‌ नदी पर नए पुल निर्माण के कार्य का भूमि पूजन किया गया था जो जल्द ही मूर्तरूप लेने वाली है उक्त सभी कार्य तय समयावधि में पूर्ण कर लिए की दशा में राहगीरों को बड़ी राहत देने वाली साबित होगी बेलतरा विधायक सुशांत शुक्ला ने बताया कि मेरे विधानसभा क्षेत्र के कुछ भाग शहरी और कुछ ग्रामीण परिवेश के हैं अतः यहां विकास की अपार संभावनाएं हैं पूर्ववर्ती सरकार ने बिना किसी कार्ययोजना के आनन फानन में नगरी निकाय की सीमा का विस्तार कर कुछ गांवों को नगर निगम क्षेत्र घोषित तो कर दिया परंतु विकास और निर्माण की दिशा में एक रूपये तक खर्च नहीं किए जिसका दुष्परिणाम यह हुआ कि वे गांव ग्राम पंचायतों से मिलने वाली मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित हो गए अब उन ग्रामों को लक्ष्य बना कर कार्य योजनाएं तैयार की जा रही है विष्णुदेव साय की सुशासन वाली सरकार विकास के अपने संकल्पों की प्रतिपूर्ति हेतु कृत संकल्पित है छत्तीसगढ़ के हर गांव हर गली को विकास की मुख्यधारा से जोड़ने का लक्ष्य है आने वाले समय बेलतरा विधानसभा के उन सभी प्रमुख मार्गों को चिन्हांकित कर उनके नव निर्माण और उन्नतीकरण के कार्य किए जाएंगे उन्होंने इस कार्य की स्वीकृति को लेकर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय और डिप्टी सीएम अरुण साव को आभार ज्ञापित किया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!