खाद्य तेल के थोक कारोबारी का मैनेजर 47 लाख रुपए गबन कर हो गया था चंपत, पुलिस में रायपुर से ढूंढ निकाला

आलोक

मालिक की आंख में धूल झोंक कर 47 लाख रुपए का गबन करने वाले पूर्व मैनेजर को पुलिस ने रायपुर से गिरफ्तार कर लिया। व्यापार विहार में तखतपुर निवासी मोईन वनक की इजी एजेंसी के नाम से तेल का थोक कारोबार है। इनके द्वारा खुदरा व्यापारियों को खाद्य तेल की सप्लाई की जाती है। इन्हीं की संस्था में 2019 से 2020 तक गोकुल नगर टिकरापारा रायपुर में रहने वाला मनोज कुमार डोंगरे मैनेजर के तौर पर काम करता था। व्यापारियों को सप्लाई के साथ उनसे रकम की वसूली भी वही किया करता था। कंपनी ने हिसाब-किताब क्या तो पता चला कि मनोज डोंगरे 47 लाख 30 हज़ार 374 गबन कर गायब हो गया है , जिसकी शिकायत तारबाहर थाने में की गई थी। पुलिस ने विवेचना के बाद आरोपी की तलाश शुरू की। मुखबिर से सूचना पाकर मूलतः हरदी बाजार कोरबा निवासी मनोज कुमार डोंगरे को टिकरापारा रायपुर से गिरफ्तार किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!