रतनपुर वन विभाग के कार्यालय में पहुंचा एक ट्रैक्टर बल्ली, जंगल में अवैध कटाई का लोगों ने जताया संदेह , रेंजर बता रहे सामान्य प्रक्रिया

शिवम सिंह राजपूत

रतनपुर वन विभाग में एक ट्रैक्टर फेंसिंग बल्ली लाए जाने पर संदेह की स्थिति उत्पन्न हो गई है। लोगों को लगा कि अवैध रूप से पेड़ों की कटाई की गई है, क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यह बल्लियां गीली है लिहाजा लोगों ने इसकी शिकायत कलेक्टर और डिएफओ  से कर दी। वही वन विभाग के रेंजर का दावा है कि प्लांटेशन के लिए बनने वाले फेंसिंग के लिए वन विभाग द्वारा पुडु के जंगल से बल्लियो का संग्रहण किया जा रहा है।

अब तक विभाग द्वारा करीब 400 बल्लियां लाने की बात कही जा रही है। वन विभाग ने दावा किया है कि यह बलिया जंगल में सूखी पड़ी थी जिन्हें ट्रैक्टर की मदद से वन विभाग के कार्यालय लाया क्या है, लेकिन इसके उलट जानकारों का दावा है कि अधिकांश बल्लियां ताजी और गीली है लिहाजा जंगल में अवैध कटाई का भी  संदेह व्यक्त किया जा रहा है। हालांकि इस मामले में डीएफओ और कलेक्टर को जानकारी दे दी गई है लेकिन रतनपुर वन विभाग के रेंजर इसे सामान्य और नियमानुसार प्रक्रिया बता रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!