

ट्रक खड़ा करने के विवाद में गांव के बदमाशों ने चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। अशोक कुमार केवट ट्रक ड्राइवर परमानंद साहू का हेल्पर है। 23 अक्टूबर की रात करीब 8:30 बजे परमानंद साहू और अशोक कुमार केवट दीपावली पर पटाखा छोड़ने अपने गांव कौड़िया गए थे। इन लोगों ने ट्रक को साईं मंदिर ग्राम कौड़िया के पास खड़ा किया। जब ये ट्रक से उतर रहे थे तो उसी समय गांव के ललित यादव, नूतन राठौर, व्यास राठौर और अजय यादव आदि आ गए और ट्रक को वहां खड़ा करने पर विवाद करने लगे। इसी बीच इन बदमाशों ने गाली गलौज करते हुए ट्रक में तोड़फोड़ शुरू कर दी। जब अशोक कुमार केवट ने उन्हें मना किया तो ललित यादव , नूतन राठौर, व्यास राठौर और अजय यादव ने जान लेने की नीयत से चाकू से उस पर हमला कर दिया ।
इस बीच इन बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर परमानंद साहू को भी लाठी से पीटकर घायल कर दिया। जिसके बाद अशोक के भाई रामेश्वर केवट ने थाने में इसकी रिपोर्ट दर्ज कराई। सीपत पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने के तुरंत बाद मामले को गंभीरता से लिया और गांव में दबिश देकर ललित यादव, अजय यादव, नूतन राठौर और व्यास राठौर को गिरफ्तार कर लिया, जिनके पास से चाकू भी बरामद हुआ है। सभी को जेल भेज दिया गया है।
