
आकाश दत्त मिश्रा

दीपावली खुशियों का त्योहार है और खुशियां बांटने से बढ़ती है, इस मूलमंत्र पर यकीन करने वाले विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल मुंगेली के सदस्य दीपावली पर मुंबई से करीब 60 किलोमीटर दूर लोरमी से खुड़िया होते हुए 17 किलोमीटर भीतर वनांचल ग्राम महामाई पहुंचे। विगत कुछ वर्षों से लगातार यह प्रयास किया जा रहा है। कच्ची पक्की सड़क, नदी को पार करते हुए इस दुर्गम पहाड़ी वनांचल में पहुंचकर वन्य ग्राम में रहने वाले जरूरतमंद वनवासियों के संग विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के सदस्यों ने दीपावली मनाई और उनकी दीपावली भी मंगलमय हो इसलिए इन संसाधन विहीन लोगों को दीपावली मनाने हेतु कुछ उपहार प्रदान किये। विडंबना है कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी यह क्षेत्र इतने दुर्गम और पहुंच विहीन है कि यहां लोग नहीं पहुंच पाते, सरकारी योजनाओ की क्या उम्मीद करें।

वनवासियों के बीच पहुंचकर उन्हें मिठाई, पटाखे, जूते, गर्म कपड़े आदि प्रदान किए गए तो वहीं आम लोगों से भी अपील की गई है कि वे भी अपने सामर्थ्य अनुसार मिठाई वस्त्र जूते चप्पल आदि दान करें ताकि जरूरतमंदों की दीपावली भी खुशियों भरी हो।

इस पुनीत कार्य के लिए निम्नांकित व्यक्तियों और संस्थाओं ने मदद की है।

.कमलेश्वरी रेडीमेड पड़ाव चौक मुंगेली
.सुशीला जैन क्लॉथ स्टोर गोल बाजार
.कल्याणी वस्त्रालय देवांगन पारा
.दीपक गारमेंट गोल बाजार मुंगेली
.अमित क्लास रेडीमेड गोल बाजार
.राजेंद्र क्लॉथ स्टोर बिट्टू नामदेव
.रामजी कपड़ा दुकान बलानी चौक
श्री कृष्णा कलेक्शन पंडरिया रोड मुंगेली
.श्री दीनानाथ सोनी जी मुंगेली
.वैष्णव मिष्ठान भंडार (बावा होटल) प्रखर वैष्णव जी
.रामतल रेजा गीता प्रोविजन
. दीपक बूट हाउस गोल बाजार
.अमन बूट हाउस गोल बाजार
.ज्ञानचंद कपड़ा दुकान गोल बाजार
.श्री महेंद्र पांडे जी, श्री अनूप जैन जी
इस यात्रा में
श्री सुरेश खुसरो जी
श्री धनेश साहू जी
श्री लोकेंद्र साहू जी
श्री विश्वनाथ साहू जी
श्री दीपक राजा सोनकर
श्री कौशल साहू
श्री नीलेश यादव
श्री प्रशांत देवांगन
श्री अमन यादव
श्री पृथ्वीराज यादव
श्री गुलशन यादव
श्री शुभम यादव
श्री मुकेश साहू
श्री राहुल चौहान
श्री हिमांशु पांडे
श्री सौरभ रजक
श्री संस्कार साहू
श्री उमाशंकर साहू
श्रीरितेश यादव
श्री धोनी पटेल और समस्त विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल प्रत्येक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल और दान व सेवा कार्य करना चाहते हैं तो जुड़े संपर्क नंबर – 782899 4974, 9630331243, 86029 60129, 7898 371257
