रतनपुर पुलिस ने रतनपुर के प्रमुख बैंकों का निरीक्षण कर दिए सुरक्षा निर्देश

यूनुस मेमन

दीपावली पर्व के मद्देनजर एसएसपी पारुल माथुर ने सभी पुलिस अधिकारियों को अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था करने के निर्देश दिए हैं ।इसी निर्देश के पालन में रतनपुर पुलिस ने भी बाजार और बैंकों में पहुंचकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। गुरुवार को रतनपुर पुलिस रतनपुर स्थित स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, ग्रामीण बैंक, पंजाब नेशनल बैंक, जिला सहकारी बैंक, एचडीएफसी और आईडीएफसी के निरीक्षण के लिए पहुंची, जहां निरीक्षण के पश्चात बैंक मैनेजरो से मुलाकात कर उन्हें आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। जिला सहकारी बैंक का सीसीटीवी कैमरा खराब मिला। हालांकि यहां 24 घंटे हथियारबंद सुरक्षाकर्मी तैनात मिले ।

अन्य सभी बैंकों में 90 दिन का स्टोरेज कैपेसिटी उपलब्ध मिला। जिन बैंकों में रोड फेसिंग कैमरे नहीं है उन्हें सड़क की ओर मुख कर कैमरे लगवाने अलग से लेटर जारी किया गया है। सभी बैंकों में अलार्म सही पाया गया। पता चला कि सभी बैंक मैनेजरो का एक व्हाट्सएप ग्रुप बनाया गया है जिस पर कोई भी तत्कालिक मदद के लिए पुलिस को तत्काल सूचित किया जा सकेगा। त्यौहार के मौसम में लूटपाट और बैंक रोबरी , उठाई गिरी जैसे अपराध रोकने के मद्देनजर इस तरह के कदम उठाए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:57