सीपत पुलिस ने 8 जुआरियों को पकड़ा, 17,300 रु जप्त

यूनुस मेमन

जिले में जुआ सट्टा पर अंकुश लगाने समस्त थानों को कार्यवाही करने हेतु आदेशित किए हैं, जिसके पालन में सीपत थाना क्षेत्रांतर्गत मुखबीर तैनात कर जुआ, सट्टा की जानकारी एकत्र किया जा रहा था कि गुरुवार को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम बरेली नाला किनारे में बड़े पैमाने पर कुछ लोग भीड लगाकर जुआ खेल रहे हैं।
टीम गठित कर बरेली नाला किनारे में दबिश दिया गया, तो नाला के किनारे कुछ व्यक्ति भीड़ लगाये दिखे जो पुलिस को आते देख भागने लगे जिन्हें घेराबंदी कर 08 लोगों को पकड़ा गया, जिनसे पूछताछ पर जुआ खेलना बताये जिनके फड़ एवं पास से तलाशी पर जुमला रकम 17,300 /- रूपये नगदी रकम तथा 52 पत्ती ताश, एक नग बोरी फट्टी एवं 07 नग अलग अलग कंपनी का मोबाईल जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध जुआ एक्ट की कार्यवाही किया गया।

नाम आरोपी 01. संजय केंवट पिता राजकुमार केवट उम्र 30 साल निवासी धुरीपारा पसरा थाना कोनी। 102. संतोष केवट पिता नरोत्तम केंवट उम्र 33 साल निवासी मचखण्डा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ.ग. 03. गुलजार पिता जोहर अली उम्र 40 साल निवासी मचखण्डा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग०। 04, सोनू उर्फ महेन्द्र पिता अर्जुन उम्र 23 साल निवासी मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग० 05. प्रमोद गंधर्व पिता छतराम गंधर्व उम्र 27 साल निवासी मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग० 06. रजा अली पिता शबाब अली उम्र 31 साल निवासी झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ0ग0 07. शेख अफजल पिता शेख अहमद कुरैशी उम्र 41 साल निवासी झलमला थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग० 08. मिथलेश कुमार बोरी पिता पुनीराम उम्र 30 साल निवासी मोहरा थाना सीपत जिला बिलासपुर छ०ग०।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!