सूझबूझ, सजगता एवं सतर्कता भरे कार्य करने वाले लोको पायलट होम सिंह साहू और सहायक लोको पायलट विकास कुमार को मंडल रेल प्रबंधक द्वारा किया गया सम्मानित

बिलासपुर:- 18 अक्टूबर 2022
संरक्षित रेल परिचालन रेलवे प्रशासन का प्रमुख उद्देश्य है । इसके लिए रेलवे प्रशासन द्वारा संरक्षा से संबन्धित विभिन्न जागरूकता अभियान भी चलाया जाता है | साथ ही संरक्षा में अभूतपूर्व योगदान देने वाले कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने हेतु प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किया जा रहा है ।


इसी संदर्भ में दिनांक 14 अक्टूबर 2022 को गाड़ी संख्या 08738 बिलासपुर-रायगढ़ मेमू स्पेशल में कार्य कर रहे लोको पायलट बिलासपुर श्री होम सिंह साहू एवं सहायक लोको पायलट बिलासपुर श्री विकास कुमार जब गाड़ी लेकर जयरामनगर स्टेशन पहुंचे थे तब वहाँ का होम सिग्नल और लूनर लाइन संख्या 05 के लिए दिया गया था जिसमें मालगाड़ी खड़ी थी | इस दौरान इस दोनों ने बड़ी सूझबूझ एवं सजगता का परिचय देते हुये तत्काल इमरजेंसी ब्रेक लगाकर गाड़ी को खड़ा किया एवं इसकी सूचना स्टेशन मास्टर को दिया | इस प्रकार इनके द्वारा की गई सतर्कता भरे कार्य से संभावित दुर्घटना को टालने एवं संरक्षित रेल परिचालन में महत्वपूर्ण भूमिका का निर्वहन किया गया।
इनके समर्पित, कर्तव्यनिष्ठ और सतर्कता भरे कार्य की सराहना करते हुए मंडल रेल प्रबंधक श्री प्रवीण पाण्डेय ने मंडल सभाकक्ष में आयोजित संरक्षा समीक्षा बैठक के दौरान उपरोक्त दोनों कर्मचारियों को नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति-पत्र प्रदान कर सम्मानित किया साथ ही भविष्य में इसी उत्साह, लगन एवं सतर्कता से कार्य करते रहने के लिए शुभकामनायें दी ।


इस अवसर पर अपर मंडल रेल प्रबंधक देवराज सहित सभी शाखाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!