अवैध टिकट दलालो के ऊपर आरपीएफ का चला अभियान,बड़ी संख्या में पकड़े गए अवैध टिकट

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे में दिनांक 14.10.2022 एवं 15.10.2022 को महानिरीक्षक सह प्रधान मुख्य सुरक्षा आयुक्त अमिय नंदन सिन्हा के निर्देश पर त्योहारो को देखते हुए तीनों मंडलों में एक साथ अवैध टिकट दलालों के विरुद्ध सघन अभियान चलाकर उचित कानूनी कार्यवाही की गयी।

अवैध टिकट दलाल अलग अलग व्यक्तिगत आई.डी बनाकर उसका दुरुपयोग करते हुए IRCTC के पोर्टल पर टिकट बनाकर अतिरिक्त लाभ लेकर तत्काल प्रिमियम एवं अन्य रिर्जवेशन टिकट बेचते है, जो कि धारा 143 रेलवे अधिनियम के तहत् दंडनीय अपराध है। इन गतिविधियों पर लगाम लगाने हेतु पुरे दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे में अलग अलग शहरों में एक साथ छापेमारी की कार्यवाई की गई। इस अभियान में 38 प्रकरण पंजीबद्ध कर 38 अवैध टिकिट दलालों को

गिरफ्तार किया गया।

1

छापेमारी हेतु बनाई गई टीम

2

छापेमारी का स्थान

38 (बिलासपुर- 13, रायपुर-09 एवं नागपुर- 16 )

छत्तीसगढ- 08

बिलासपुर, अंबिकापुर रायपुर, भाटापारा

भिलाई, दुर्ग, डोंगरगढ़, बेमेतरा

मध्यप्रदेश 05- अनूपपुर, शहडोल, छिंदवाड़ा] बालाघाट नैनपुर महाराष्ट्र:- 06- नागपुर, इतवारी, गोंदिया, भंडारा

वडसा,

नागभीड़

38 (बिलासपुर-13 रायपुर-09 एवं नागपुर- 16 )

कुल मामले दर्ज किए गये।

4

5

गिरफ्तार टिकट दलालों की संख्या

जप्त टिकटो का मूल्य

38 (बिलासपुर-13 रायपुर 09 एवं नागपुर- 16 )

भविष्य यात्रा टिकिट 1,24,140.6/

पूर्व यात्रा टिकिट 9,39,824.42 /

कुल कीमत 10,63,965.02 /

6

जप्त अन्य सामान

7

यात्रा किए गये कुल टिकटों का मूल्य

8 लाईव टिकट का मूल्य

मोबाइल, लेपटाप व अन्य

पूर्व यात्रा टिकिट 9,39,824.42 /

भविष्य यात्रा टिकिट 1,24,140.6/

यह अभियान निकट भविष्य में भी चलता रहेगा।

More From Author

हिन्दू रीति रिवाज के साथ मनाया जन्मदिन पूर्व प्रदेश अध्यक्ष विक्रम उसेंडी–

लोन की किस्त जमा करने बिलासपुर पहुंचे एसईसीएल कर्मी के बैग से 2.11 लाख रुपये पार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *