

चुनाव के दौरान ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध महुआ शराब बांटने की आशंका के मद्दे नजर पुलिस लगातार महुआ शराब की धड़पकड़ कर रही है। हाल ही में कथित तौर पर इसी महुआ शराब पीने की वजह से लोखंडी में नौ लोगों की मौत हो गई, इसलिए पुलिस लगातार सूचना मिलते ही अवैध शराब के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।
इसी क्रम में बिल्हा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 25 लीटर महुआ शराब जप्त किया है, इसकी कीमत 5000 रु बताई जा रही है ।पुलिस को सूचना मिली थी कि पत्थर खान डबरी तालाब के पास शंकर लाल कोसले नाम के व्यक्ति ने शराब छुपा कर रखा है । पुलिस ने डबरी तालाब के पास घेराबंटी कर शंकरलाल कोसले की तलाशी ली तो उसके पास से प्लास्टिक के 5 जरीकेन में 25 लीटर कच्ची महुआ शराब मिला। इसकी कीमत ₹5000 बताई जा रही है।

इधर चकरभाठा पुलिस ने भी 200 लीटर महुआ शराब पकड़ा है। इस मामले में महिला समेत दो लोग गिरफ्तार हुए हैं । चकरभाठा पुलिस को सूचना मिली थी कि इंद्रपुरी हिर्री माइंस क्षेत्र में त्रिवेणी वर्मा अवैध शराब रखी हुई है। उसके घर से पुलिस को 110 लीटर महुआ शराब मिला। इसकी कीमत ₹22,000 है । इसी तरह ग्राम मगर उछाला में गणेश धृतलहरें के पास से उसके किराना दुकान में छुपा कर रखें 90 लीटर महुआ शराब को भी पुलिस ने जप्त किया है, जिसकी कीमत 18000 रुपए है । पुलिस ने सभी आरोपियों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की है।
