
यूनुस मेमन

अवैध रूप से धारदार चाकू रखकर राहगीरों को डराने के मामले में एक और आरोपी सरकंडा पुलिस के हत्थे चढ़ा है। एक तरफ पुलिस ऐसे अपराधियों के खिलाफ अभियान चला रही है तो वहीं जैसे अचानक ऐसे मामलों की बाढ़ सी आ गई है । हर दिन इस तरह के मामले सामने आ रहे हैं। सरकंडा पुलिस को सूचना मिली थी कि एक बदमाश रास्ते में चाकू दिखाकर लोगों को डरा धमका रहा है , तुरंत एक टीम मौके पर भेजी गई। प्रभात चौक चिंगराजपारा में वहीं का रहने वाला बब्बन सारथी नामक युवक अपने पास चाकू रखा हुआ था और रास्ते में आने जाने वाले हर किसी को उसे मारने की धमकी दे रहा था। युवक के पास से चाकू बरामद करते हुए इसके खिलाफ आर्म्स एक्ट की कार्यवाही की गई है।
