दिल्ली से मिलने पहुंचे युवक ने मौका पाते ही किया बलात्कार, तो वही नाबालिक के साथ छेड़छाड़ कर उसे जान से मारने की धमकी देने वाला कुख्यात बदमाश भी पकड़ा गया

आलोक मित्तल

बदमाश शोहदों की वजह से शरीफ लड़कियां कहीं आ जा भी नहीं सकती। चाहे स्कूल जाए या फिर शाम को कहीं घूमने फिरने , ऐसे लोग उनका जीना हराम कर देते हैं। अपने परिवार के साथ घूमने निकली नाबालिक लड़की को भी ऐसे ही एक बदमाश सुशांत बेरिया छेड़छाड़ कर परेशान करने लगा। जब उसे अश्लील फिकरे कसने से मना किया गया तो वह जान लेने पर उतारू हो गया। उसके इरादे ठीक ना देख कर किशोरी ने इसकी शिकायत तोरवा थाने में की। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तुरंत आरोपी सुशांत बेरिया की तलाश में जुट गई। हेमू नगर निवासी सुशांत बेरिया की तलाश करते हुए पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार कर लिया।


वहीं तोरवा थाना क्षेत्र के एक और मामले में दिल्ली में रहने वाला 23 वर्षीय राजकमल मौर्य मिलने के बहाने युवती के घर पहुंचा और फिर मौका देख कर जबरन उसके साथ दुष्कर्म किया। घटना को अंजाम देने के बाद आरोपी फरार हो गया, जिसकी शिकायत तोरवा थाने में की गई थी। आरोपी राजकुमार मौर्य दिल्ली में रहता था लेकिन वह दिल्ली के पते से फरार था। इसके बाद वह धनकोट होली स्प्रिंग पब्लिक स्कूल गुरुग्राम हरियाणा में अपने बहन के घर छिपा मिला। दबिश देकर तोरवा पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:43