
यूनुस मेमन

दीपावली के करीब आते ही जुआरियों की शामत आ गई है। खासकर ग्रामीण क्षेत्र में जुए पर दांव लगाने वालों के खिलाफ लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी कड़ी में थाना सकरी पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 6 जुआरियों को धर दबोचा, जिनके पास से ₹14,000 की राशि बरामद हुई। पुलिस को सूचना मिली थी कि ग्राम लोखंडी में जैन सिंह के झोपड़ी के सामने रात के अंधेरे में मोमबत्ती जलाकर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं ।सूचना पाते ही तुरंत पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची तो पुलिस के हाथ 6 जुआरी लगे जो ताश पत्ती से जुआ खेल रहे थे।
इस मामले में पुलिस ने
- बबलू कुमार भार्गव पिता स्व श्री पवन भार्गव उम्र 36 साल निवासी लोखण्डी थाना सकरी बिलासपुर 2. चन्द्र कुमार चतुर्वेदी उर्फ दादू पिता रेशम लाल चतुर्वेदी उम्र 18 साल निवासी मंगला दिनदयाल कॉलोनी थाना सिविल लाईन जिला बिलासपुर 3. कन्हैया केवंट उर्फ छोटू पिता छेदी लाल उम्र 23 साल निवासी लोखण्डी थाना सकरी बिलासपुर
- सज्जन लाल मसीह पिता स्व प्रेम लाल मसीह उम्र 30 साल निवासी दामाद पारा लोखण्डी थाना
सकरी
- नवीन तिवारी उर्फ रायल पुरु पिता सुरेश तिवारी उम्र 27 साल निवासी मंगल दिनदयाल हरीपूरम
थाना सिविल लाईन 6. मंगल उर्फ मंगत रजक पिता बंसत रजक उम्र 24 साल निवासी मंगला दिनदयाल कॉलोनी थाना सिविल लाईन बिलासपुर को गिरफ्तार किया है।
उक्त पूरे ऑपरेशन में थाना प्रभारी सागर पाठक, एस.ओ. उमेश उपाध्याय, रिजर्विस्ट कालेश्वर यादव, सानंद तिग्गा, सुनील सूर्यवंशी, पवन सिंह, जय साहू, तरुण केसरवानी, मनीष साहू और हितेंद्र लोनिया ने सराहनीय भूमिका निभाई।
