

बोदरी मंडल स्थित उत्तम शादी भवन मे आयोजित बिल्हा विधानसभा स्तरीय कामकाजी बैठक मे शामिल हुए पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक, प्रदेश उपाध्यक्ष श्री भूपेन्द्र सवन्नी, जिला प्रभारी श्री मोती लाल साहू, बिल्हा विधानसभा प्रभारी श्री गुलाब चंदेल,
विधानसभा स्तरीय बैठक मे आए हुए प्रभारी द्वारा बूथ लेवल, शक्ति केंद्र, मोर्चा व मंडल के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी पांचो मंडल बिल्हा बोदरी, तिफरा सिरगिट्टि, सरगाँव, पथरिया से आए मंडल अध्यक्ष, महामंत्री व कार्यकर्ताओं से जानकारी ली गई एवं आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारी के लिए चर्चा कर सभी को एकजुट होकर कार्य करने को कहा गया,
श्री कौशिक ने कहा कि एक साल बाद चुनाव होगा हमे अभी से तैयारी करने की जरूरत है अभी एक रावण को मारा है अभी तो भ्रस्टाचारी, हिंसा, बेरोजगारी, माफिया राज, रूपी रावण को मरना बाकी है कमल खिलाना है छत्तीसगढ़ बचाना है
साथ ही कार्यक्रम के समापन के पूर्व तिफरा सिरगिट्टि मंडल अध्यक्ष श्री बलराम देवांगन के बड़े भाई श्री हनुमान प्रसाद देवांगन जी के निधन पर सभी कार्यकर्ताओं द्वारा दो मिनट का मौन धारण कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। बैठक मे प्रदेश पदाधिकारी, जिला पदाधिकारी, मंडल पदाधिकारी, मोर्चा पदाधिकारी, सहित सभी अपेक्षित कार्यकताओं उपस्थित रहे
पूर्व नेता प्रतिपक्ष श्री धरम लाल कौशिक सिरगिट्टि स्थित मुक्ति धाम पहुंचकर स्वः श्री हनुमान प्रसाद देवांगन जी के अंतिम दर्शन कर उनके पार्थिव शरीर पर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित कर ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस दौरान उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त की।
