
आकाश मिश्रा

रायगढ़। तमनार थाना क्षेत्र से लाइनमैन के साथ भाजयुमो अध्यक्ष विनायक पटनायक और उनके बड़े भाई विश्वास पटनायक द्वारा दादागिरी दिखाते हुए मारपीट करने का मामला सामने आया है। पीड़ित लाइनमैन ने मामले की शिकायत तमनार थाने में दर्ज कराई है। जिस पर पुलिस ने भाजयुमो नेता विनायक पटनायक और उसके बड़े भाई विश्वास पटनायक के खिलाफ आईपीसी की धारा 294,506,186, 353, 323, 34 के तहत मामला दर्ज कर जांच में जुट गई है। घटना आज दोपहर की बताई जा रही है।
मिली जानकारी के अनुसार, पिछले कई वर्षों से विनायक पटनायक और विश्वास पटनायक के द्वारा 89880 रुपए और 81100 रुपए बिजली बिल जमा नहीं किया गया था। जिया वजह से कई बार विद्युत विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया था, परंतु उनके द्वारा बिजली बिल की राशि जमा नहीं की गई थी। बार-बार नोटिस भेजे जाने के बाद भी जब बिजली बिल जमा नहीं हुआ तो लाइन मैन उच्च अधिकारियों के निर्देश पर लाइन काटने के लिए पटनायक मेडिकल स्टोर पहुंचे। जहां दोनों भाई ने मिलकर तमनार विद्युत विभाग में पदस्थ लाइनमैन रमाशंकर पांडे से मारपीट की।

भाजयुमो अध्यक्ष का पहले से है कई अपराधिक रिकॉर्ड
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विनायक पटनायक द्वार मारपीट और दादागिरी का यह कोई पहला मामला नहीं है। इससे पहले भी उनके खिलाफ तमनार थाने में अपहरण, जान से मारने की धमकी का जुर्म तथा प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के रिकॉर्ड दर्ज हैं। जानकारी के अनुसार विनायक पटनायक के खिलाफ अपराध क्रमांक 71/2010 धारा 294, 323, 506, 34 भादवी, अपराध क्रमांक 263/19 धारा 294, 323, 506, 365, 452,34 भादवी और 11/2020 को धारा 188 भादवि के तहत प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई थी।
विश्वास पटनायक का भी अपराधिक रिकॉर्ड
भाजयुमो जिला अध्यक्ष विधायक पटनायक बड़े भाई विश्वास पटनायक के खिलाफ भी कई अपराधिक रिकॉर्ड तमनार थाने में दर्ज है। अपराध क्रमांक 53/04 धारा 342, 294, 506,34, अपराध क्रमांक 263/19 धारा 323, 294, 506, 452, 365, 34 और अपराध क्रमांक 11/2020 धारा 188 दर्ज है।
