
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू-

पखांजुर,,,
शालेय शिक्षक संघ कोयलीबेड़ा के पदाधिकारी संभाग अध्यक्ष विवेक राय, जिला कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कर,ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास,सचिव गोविंद बघेल, महामंत्री असीम बिस्वास,महादेव उसेंडी,बुकेश्वरी मार्शल, पद्मिनी खुरश्याम, विपुला कर,कृष्णा महलदार,जगदीश चक्रवर्ती, मनीष मिस्त्री ने राज्य सरकार से मांग किया है कि दिवाली से पहले 10 प्रतिशत महंगाई भत्ता छत्तीसगढ़ के सभी कर्मचारियों को दिया जाए।केन्द्र शासन वर्तमान में 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता अपने कर्मचारियों के दे रहा है।एवं देश के दूसरे राज्यों में भी 38 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जा रहा है।छत्तीसगढ़ एक ऐसा राज्य है जहाँ के कर्मचारियों को 28 प्रतिशत महंगाई भत्ता मिल रहा है।आंदोलन के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली से पहले महंगाई भत्ता के मांग को पूरा करने का वादा किया था।संघ ने मांग किया है कि राज्य सरकार दीवाली से पहले महंगाई भत्ता की मांग को पूरा करे ।जिससे छत्तीसगढ़ के लगभग 5 लाख कर्मचारियों को दीवाली का तोहफा मिले।संघ के ब्लॉक अध्यक्ष गणेश दास ने कहा है कि महंगाई भत्ता को लेकर छत्तीसगढ़ के सारे संगठन हड़ताल कर चुके है।मुख्यमंत्री के आश्वासन के बाद हड़ताल वापस हुआ था।अभी मुख्यमंत्री को अपना वादा पूरा करके दीवाली का तोहफा कर्मचारियों के देना चाहिए।
