

अंतर्राष्ट्रीय बाघ दिवस हर साल 29 जुलाई को मनाया जाता है। इस दिवस का उद्देश्य दुनिया भर में बाघ संरक्षण और प्रबंधन को बढ़ावा देने के प्रयास में सभी बाघ-क्षेत्रीय देशों को एकजुट करना है। इस वर्ष, इसका विषय है “मूल निवासियों और स्थानीय समुदायों को केंद्र में रखकर बाघों के भविष्य को सुरक्षित करना।”
इस अवसर पर भारत माता आंग्ल माध्यम शाला बिलासपुर में ईको क्लब के छात्र छात्राओं ने ” बाघों को जाने और बचाएं ” विषय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। बाघों की कक्षा आयोजित की गई। बच्चे बाघ की भूमिका में मास्क लगाकर पढ़ाई की।

बच्चों को बाघ संरक्षण पर फिल्म दिखाया गया।उनके मध्य टाइगर क्विज का आयोजन भी किया गया। शाला के प्राचार्य फादर सलीन पी ने सभी बच्चों को प्रकृति संरक्षण के लिए प्रेरित किया। जिससे कि हम अपने प्रकृति के रक्षक बाघों का संरक्षण कर सके। इस अवसर पर इस सभी शिक्षक शिक्षकाएं उपस्थिति थे।शाला प्रबंधन ने कार्यक्रम की सफलता पर सभी बच्चों को इस अवसर पर बधाई दी है।

