लायंस क्लब बिलासपुर मना रहा है सेवा सप्ताह, इस के तहत जरूरतमंद बच्चों को दी गई उपयोगी सामग्री


लायंस क्लब बिलासपुर सेवा सप्ताह 1अक्टूबर से 10 अक्टूबर मनाया जा रहा है इस कड़ी मे आज
सेवा सप्ताह के अंतर्गत 8 अक्टूबर दिन शनिवार को सेवा भारती, मातृ छाया, कुदुदंड में
5वर्ष से छोटे बच्चों को लेक्टजान दूध पाउडर,1 कपडे, खिलोने, सफाई का समान फिनाइल एसिड , आटा सूजी तेलशकर , टाफी, बिस्कुट नहाने कपड़ा धोने बर्तन धोने के साबुनबेडशीट सिटी फुग्गे आदि प्रदान किया गया। इसी तरह

“घरौंदा”
मानसिक विकास एवम पूनर्वस केंद्र, डीपू नगर जहा मंद बुद्धि कमजोर लोग रहते है उन्हें कपडे, आटा पोहा तेल,सूजी शकर सफाई समान, फिनाइल एसिड साबुन बेडशीट वगैरह प्रदान किया जावेगा.. इस सेवा कार्य मे अध्यक्ष लायन परमजीत सिंह सलूजा
कार्यक्रम संचालक मनजीत सिंह अरोरा किशन बुधिया बृजमोहन अग्रवाल चंद्रकांत भट हर्ष पांडेय
ला. सुभाष अग्रवालअजय अग्रवाल रमेश अग्रवाल गुरमीत गंभीर एस आर साहू देवेंद्र टुटेजा , उमेश मुरारका, ला. विमल केडिया, ला. श्रीकांत सिहारे, जसपाल सिंह आनंद, . मुकेश महलवाला,

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!