
यूनुस मेमन

ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव बुक, रेड्डी अन्ना की परत दर परत खुल रही है। महादेव बुक रेडी अड्डा का एक और नाम अंबानी बुक का भी खुलासा हुआ है। अंबानी बुक के 60 बैंक अकाउंट की जानकारी हासिल हुई है ।
पता चला कि ऑनलाइन बेटिंग प्लेटफॉर्म महादेव रेडी अन्ना और अंबानी बुक के लिए एक गिरोह बैंक अकाउंट की व्यवस्था करता था। पश्चिम बंगाल निवासी समर करमाकर रायपुर से आकर बिलासपुर में अपना ऑफिस खोला था।
दिखावे के लिए वह मैट्रिमोनियल कंपनी चलाता था लेकिन उसका असल काम इन बेटिंग कंपनियों के लिए बैंक अकाउंट अरेंज करना था। समर लोगों से उनका बैंक अकाउंट रेंट पर लेकर उसे 10,000 रु प्रति महीने के हिसाब से महादेव बुक कंपनी को किराए पर देता था। जिन व्यक्तियों ने समर करमाकर को अपने बैंक अकाउंट रेंट पर दिए हैं अब उनकी तलाश की जा रही है ।जल्द ही वे भी पुलिस के शिकंजे में होंगे। इस मामले में पुलिस ने फिलहाल रायपुर में रहने वाले समर करमाकर, मुंगेली मानपुर के निरंजन कुमार महिलांगे, लाखासर सकरी निवासी संतोष रजक को गिरफ्तार किया है। कार्यवाही में एसीसीयू प्रभारी हरविंदर सिंह चकरभाटा थाना प्रभारी मनोज नायक, प्रधान आरक्षक प्रवीण पांडे सिद्धार्थ पांडे सतीश यादव की विशेष भूमिका रही।