
यूनुस मेमन

बिलासपुर पुलिस के लिए चाकू बाज बड़ी चुनौती बन चुके हैं। शहर में डेढ़ सौ से अधिक चाकूबाजी की घटनाओं के बाद पुलिस ने हर मुमकिन कोशिश कर डाली। रात में पुलिस की गश्त के साथ ऑनलाइन शॉपिंग एप से चाकू खरीदने वालों से चाकू बरामद करने के बाद भी चाकूबाजी की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही। रोड रेज जैसी मामूली विवाद में चाकूबाजी हो गई। सरकंडा बंगाली पारा में रहने वाले प्रकाश शुक्ला अपने मित्र राहुल नागदेव के साथ ल पैदल जा रहे थे। इसी दौरान एक टाटा मैजिक का चालक तेजी से वाहन चलाकर निकला जो प्रकाश शुक्ला और राहुल नागदेव से टकराते टकराते बची। जब वाहन चालक से पूछा गया कि वह कैसे वाहन चला रहा है तो ड्राइवर मनजीत उर्फ कल्लू राजपूत, रघुनंदन सिंह ठाकुर और उसके साथ मौजूद एक नाबालिग वाहन से उतरे और गाली गलौज करते हुए मारपीट करना शुरू कर दिया। इन लोगों ने वाहन से धारदार चाकू निकाला और प्रकाश शुक्ला की पीठ , सीना और शरीर के विभिन्न हिस्सों पर जानलेवा हमला कर दिया। इतना ही नहीं उसके गले में पहनी हुई सोने की चीन भी लूट कर ये लोग भाग गए। बीच बचाव करने की कोशिश में राहुल नागदेव के साथ भी मारपीट की गई, जिससे उन्हें भी गंभीर चोट आई है।
सरकंडा थाने में इसकी शिकायत के बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और तत्काल आरोपियों की तलाश शुरू की गई। पुलिस ने तीनों आरोपी मनजीत उर्फ कल्लू राजपूत, रघुनंदन सिंह ठाकुर और उनके नाबालिग साथी को पकड़ लिया है, जिनके पास से चाकू भी बरामद कर लिया गया है। इस कार्यवाही में थानेदार उत्तम साहू सहायक उप निरीक्षक दिनेश तिवारी नरेश गर्ग शिव जोगी मुकेश शर्मा की विशेष भूमिका रही।
