बडी मात्रा में गांजा लेकर जा रहा तस्कर पकड़ाया,रेलवे सुरक्षा बल की कार्यवाही

विषय- ”ऑपरेशन नारकोस” के तहत, मंडल टास्क टीम-1 रेलवे सुरक्षा बल बिलासपुर की कार्यवाही में 01 गांजा तस्कर को 08 किलो 500 ग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा के साथ पकड़कर कर जीआरपी को सुपुर्द करने के संबध में। दिनाँक 06.10.2022 को ऑपरेशन नारकोस के तहत श्री दिनेश सिंह तोमर वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त रेसुब बिलासपुर के मार्गदर्शन एवम श्री आर.आर. जेम्स सहायक सुरक्षा आयुक्त-1 रेसुब बिलासपुर के दिशा निर्देशन पर सहायक उपनिरीक्षक टी. आर. कुर्रे ,प्रधान आरक्षक रणवीर सिंह मरकाम,आरक्षक चिंतामणि ध्रुव, मंडल टास्क टीम-1 एवम प्रधान आरक्षक कार्तिक उरांव रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट बिलासपुर द्वारा समय-17.50 बजे प्राप्त मुखबिर सूचना पर की एक व्यक्ति 24-25 वर्ष का काली छींट दार फूल शर्ट, काला रंग का फूल पेंट ,एक आसमानी नीला रंग का एक पिट्ठू बैग में मादक पदार्थ गांजा रखा है जो कटनी की ओर जाने की फिराक में बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर- 06 नागपुर छोर की ओर चबूतरे पर बैठा है के हुलिया का व्यक्ति को सघन चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन बिलासपुर के प्लेटफार्म नंबर- 06 नागपुर छोर के पास पहुंचे, जहा मुखबिर द्वारा बताए हुलिया के एक व्यक्ति वर्दी वालों को देखकर पिट्ठू बैग को लेकर वहां से खिसकने लगा जिसे रोककर पूछताछ करने पर अपना नाम पता-दिलीप कुमार कचेर वल्द-स्व. श्यामलाल कचेर ,उम्र -25 वर्ष निवासी-वार्ड नंबर -19 पुराना हनुमान मंदिर के पास सीधी,थाना-कोतवाली,सीधी जिला-सीधी(मध्यप्रदेश),बताया जिसके पास से ,एक आसमानी नीला रंग का एक पिट्ठू बैग चार चैन वाला जिसके लटकाने वाली पट्टी पर अंग्रेजी में 'Priority' लिखा अंदर में सेलो टेप से पैक किया हुआ 03 पैकेट जिसमे दो पैकेट में 01-01 किलोग्राम,एवम एक पैकेट में 06 किलो 500ग्राम मादक पदार्थ गांजा जिसका *कुल वजन 08 किलो 500 ग्राम जिसकी अनुमानित कीमत रू. 42,500/- (रु. बयालीस हज़ार पांच सौ रुपए)* के साथ एनडीपीएस के तहत विधिवत कार्यवाही कर पकड़ा गया। *पूछताछ में संदेही ने बताया कि बरामद गांजा को रेल मार्ग से शहडोल बेचने के लिये जाने वाला था।* कार्यवाही में पकड़े गये उक्त आरोपी को जप्तशुदा मादक पदार्थ गांजा के साथ सहायक उपनिरीक्षक टी. आर. कुर्रे द्वारा सम्पूर्ण कार्यवाही उपरांत अग्रिम कार्यवाही हेतु शासकीय रेलवे पुलिस बिलासपुर को सुपुर्द किये जिस पर शासकीय रेल पुलिस बिलासपुर द्वारा अपराध क्रंमाक 100/22 दिनांक 06.10.2022 धारा 20 बी NDPS Act का मामला दर्ज किया गया अग्रिम कार्यवाही में मुख्य रूप से जीआरपी थाना प्रभारी उप निरीक्षक हरीश शर्मा प्रधान आरक्षक 196 पुरुषोत्तम लटारे, प्रधान आरक्षक 121 संपत सिदार ,आरक्षक 176 कलेश्वर सोनवानी आरक्षक 242 भूषण सिन्हा का सहयोग रहा। आरोपी को दिनांक-07.10.2022 को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिलासपुर के समक्ष पेश किया जाएगा । श्रीमान को सादर सूचनार्थ प्रेषित हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!