

बिलासपुर |
फार्म हाउस पार्टी के लिए जा रहे युवकों का सड़क पर स्टंट करना उन्हें महंगा पड़ गया। कार की खिड़कियों और सनरूफ से बाहर निकलकर स्टंट कर रहे युवकों का वीडियो पीछे चल रहे वाहन चालक ने बनाकर पुलिस को भेज दिया। वीडियो के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 18 कारों को जब्त कर लिया है।
घटना मस्तूरी थाना क्षेत्र की है। जानकारी के अनुसार, शुक्रवार रात युवकों का काफिला लावर स्थित फार्म हाउस जा रहा था। इस दौरान एन-49 राष्ट्रीय राजमार्ग पर गाड़ियों की लंबी कतार लग गई और सड़क पर जाम जैसी स्थिति बन गई। तेज रफ्तार कारों के बीच युवक खिड़की और सनरूफ से बाहर निकलकर खतरनाक स्टंट करते नजर आए।
पीछे चल रहे वाहन चालक ने इस लापरवाही का वीडियो बनाकर सीधे पुलिस को भेजा। मामले को गंभीरता से लेते हुए मस्तूरी थाना प्रभारी ने काफिले की सभी 18 कारों को जब्त कर लिया। कार मालिकों के खिलाफ मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है, वहीं स्टंट करने वाले युवकों पर भी प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई है।
