

सरकंडा थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म किए जाने के मामले में पुलिस ने जुर्म दर्ज किया है। मंगलवार को बच्ची की मां मजदूरी करने के लिए गई थी। बच्ची घर में अकेली थी और इसी बात का फायदा उठाते हुए मोहल्ले के नाबालिग ने उसके साथ दुष्कर्म किया। बताया जाता है कि इससे पहले भी वह इस तरह की हरकत कर चुका है। बच्ची के परिजन की रिपोर्ट पर सरकंडा पुलिस ने बुधवार को नाबालिग के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 376 के तहत जुर्म दर्ज किया है। इधर कांग्रेस नेता विजय केशरवानी ने मामले की निंदा करते हुए महिला पार्षद और नेताओं की सदस्यता वाली जांच कमेटी बनाई है। तीन दिन के भीतर कमेटी अपनी रिपोर्ट पीसीसी को देगी।

अबोध बच्ची के साथ घटित यौन शोषण की जांच के लिए जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पांच सदस्यीय जांच समिति का गठन किया गया है ,जांच समिति में एमआईसी सदस्य श्रीमती सन्ध्या तिवारी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष पिंकी बतरा, पार्षद विष्णु यादव, ब्लॉक अध्यक्ष विनोद साहू और पार्षद राम प्रसाद साहू को शामिल किया गया है ।
जांच समिति ने आज पीड़िता के परिजनों से मिलकर एवं सरकंडा थाना पहुंचकर वस्तुस्तिथि की जानकारी ली ।
