दुर्गा विसर्जन के दौरान बिलासपुर में फिर हुआ बवाल, दो पक्षों ने एक दूसरे पर किया हमला,डीजे वाहन पर भी पथराव में कई लोग घायल

आलोक

बिलासपुर:-

बिलासपुर में दुर्गा विसर्जन के दौरान दो पक्षों में भिड़ंत हो गई जिसके बाद जमकर दोनों के बीच पथराव हुआ, यहां तक की विसर्जन में लगे वाहनों और डीजे पर भी जमकर तोड़फोड़ किया गया
.. बिलासपुर में हर वर्ष दशहरे के दूसरे दिन पूरे शहर में एक साथ झांकी निकालकर दुर्गा विसर्जन किया जाता है, बीती रात से ही शहर के गोल बाजार से लेकर पचरी घाट तक विसर्जन की तैयारियां की गई थी । इस दौरान राजनैतिक और सामाजिक तौर पर झांकियों के स्वागत की व्यवस्था भी बनाई गई थी..

लेकिन सुबह होते होते दुर्गा विसर्जन के दौरान दो ग्रुप में आपस में झगड़ा हो गया.. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया.. पथराव में पुरुषों के साथ महिलाओ ने भी पत्थर चलाएं, इस दौरान दर्जन भर से अधिक लोगों के सिर और शरीर के अन्य अंगों में गंभीर चोटे आई है..
पत्थर बाजी के दौरान लोगों को भी चोट आई है क्योंकि दूर-दूर से दुर्गा विसर्जन देखने आए लोग रात भर सड़क के किनारे बैठकर झांकियां देखते हैं और जिस दौरान पथराव हुआ आसपास में लोगों की संख्या बहुतायत में मौजूद थी,

पथराव की सूचना मिलने के बाद देर सवेर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को एक-एक कर प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल भेजा है वही, पथराव के बाद अलग-अलग मंडली के लोगों से बयान लिया जा रहा है.. पूरे मामले में नगर पुलिस अधीक्षक स्नेहिल साहू ने फोन पर जानकारी देते हुए बताया कि.. दो पक्षों के बीच मारपीट की घटना सामने आई है वही पुलिस आरोपियों की पहचान कर रही है मामले में जिस की भी संलिप्तता पाई जाएगी उस पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी..

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!