
पखांजुर से बिप्लब कुण्डू–

पखांजुर,,,,
आदिवासी छात्र युवा संगठन (ASYU) पखांजूर ने मनाया गोंडवाना की महारानी विश्व की एक महान् वीरांगना गोंड रानी दुर्गावती शाह मरावी जी की 498 वी जयंती पखांजुर में मनाई गई,आदिवासी छात्र युवा संगठन के ब्लाक महामंत्री विनोद कुमेटी एवं ब्लाक संगठन प्रभारी निखलेश नाग ने कहा की रानी दुर्गावती हमारे देश की वो वीरांगना है, जिन्होंने अपने राज्य की रक्षा के लिए मुगलों से युद्ध कर वीरगति को प्राप्त हो गई. वे बहुत ही बहादुर और साहसी महिला थीं, जिन्होंने अपने पति की मृत्यु के बाद न केवल उनका राज्य संभाला बल्कि राज्य की रक्षा के लिए कई लड़ाईयां भी लड़ी. हमारे देश के इतिहास की बात की जाये तो बहादुरी और वीरता में कई राजाओं के नाम सामने आते है, लेकिन इतिहास में एक शक्सियत ऐसी भी है जोकि अपने पराक्रम के लिए जानी जाती है वे हैं रानी दुर्गावती. रानी दुर्गावती अपने पति की मृत्यु के बाद गोंडवाना राज्य की उत्तराधिकारी बनीं, और उन्होंने लगभग 15 साल तक गोंडवाना में शासन किया*।

इस कार्यक्रम में निम्न पदाधिकारी उपस्थित थे:– ब्लाक महामंत्री विनोद कुमेटी ,ब्लाक संगठन प्रभारी निखलेश नाग , रविशंकर सलाम चंद्रवीर शोरी, , आशिष उसेन्डी, बलिराम तराम और भी सारे कार्यकर्ता मौजूद थे।
