रात 12:00 बजे के बाद जबरन लाउडस्पीकर बजाने के विवाद में दो पक्षों में जमकर हुई मारपीट, इलाज के दौरान घटना में घायल बुजुर्ग की हो गई मौत, मामले में एक गिरफ्तार दो आरोपी फरार

आलोक

जिला प्रशासन ने देर रात लाउडस्पीकर के इस्तेमाल पर प्रतिबंध लगाया था बावजूद इसके लाउडस्पीकर का इस्तेमाल के विवाद में एक व्यक्ति की जान चली गई। सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के फोकट पारा शिव चौक के पास कतिया पारा में विजय दशमी की रात 12:00 बजे के बाद स्थानीय शिव काली मंदिर में बज रहे लाउडस्पीकर को बंद कराने के नाम पर शुरू विवाद में जमकर लाठी, डंडा, रॉड चला, जिसमें मंगल लोनिया, उसके पिता प्रहलाद लोनिया, सुंदरिया यादव ,परदेसी राजपूत के साथ संतोष यादव, मानस मेश्राम, रवि यादव आदि का खूब विवाद हुआ।
रात हो जाने की वजह से लाउडस्पीकर बंद कर दिया गया था जिसे वापस चालू करने के नाम पर खूब मारपीट की गई ।
मारपीट का वीडियो किसी ने वायरल कर दिया, जिसके बाद पुलिस ने मामले को संज्ञान में लिया। बताया जा रहा है कि आरोपियों को पकड़ने के बाद पुलिस ने मामूली घटना समझकर उन्हें छोड़ दिया लेकिन बाद में इसी घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गई और इस घटना को अंजाम देने वाले दो आरोपी फरार हो गए।


पता चला कि इस मारपीट में मंगल लोनिया के पिता 60 वर्षीय प्रहलाद लोनिया के पैरों में गंभीर चोट आई थी, जिसे इलाज के लिए गुरुवार सुबह सिम्स में भर्ती किया गया था। इलाज के दौरान प्रहलाद की मौत हो गई। जिसके बाद पुलिस ने हत्या के आरोप में रवि यादव को गिरफ्तार कर लिया लेकिन इसकी जानकारी होते ही संतोष यादव उर्फ तना, मलखान उर्फ मानस फरार हो गए। पुलिस फरार आरोपियों की तलाश कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!