

बिलासपुर। घर के सामने गाली-गलौज करने से मना करना एक युवक को भारी पड़ गया। कोनी थाना क्षेत्र में रहने वाले एक पेंटर युवक पर मोहल्ले के तीन बदमाशों ने न सिर्फ मारपीट की, बल्कि उस पर ब्लेड से हमला भी कर दिया। घायल युवक ने अस्पताल में उपचार कराने के बाद थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई, जिसके आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया है।
जानकारी के अनुसार, घटना सोमवार देर रात की है। कोनी के ग्राम सेमरताल निवासी राजेश सूर्यवंशी, जो पेशे से पेंटर है, अपने घर में था। तभी उसके घर के सामने मोहल्ले के ही पुष्पेंद्र भारती, यश दिनकर और चंदन गढ़ेवाल जोर-जोर से गाली-गलौज कर रहे थे। शोर सुनकर राजेश बाहर आया और तीनों को गाली देने से मना किया।
इस बात से नाराज होकर तीनों युवकों ने राजेश को जान से मारने की धमकी देते हुए उस पर हमला कर दिया। मारपीट के दौरान आरोपी पुष्पेंद्र भारती ने हाथ में रखे ब्लेड से राजेश की बाईं पसली पर वार कर दिया, जिससे उसे चोट आई।
पीड़ित द्वारा अस्पताल में प्राथमिक उपचार कराने के बाद थाने में शिकायत करने पर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मारपीट और जानलेवा हमला सहित संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस आगे की जांच में जुटी हुई है।
