

आशीर्वाद वैली में धूमधाम से मनाया जा रहा है दुर्गोत्सव

लगातार दूसरे वर्ष आशीर्वाद वैली में मां दुर्गा की आराधना धूम धाम एवम भक्ति भाव से की जा रही है।
आशीर्वाद वेलफेयर सोसाइटी द्वारा आयोजित दुर्गोत्सव में कॉलोनी के सभी सदस्य एक पारिवारिक माहौल में इस उत्सव का आनंद ले रहे हैं।

सप्तमी में यहां मेगा गरबा इवेंट आयोजित किया गया, जिसमे नेहा पांडेय(zee music fame) ने सभी को एक लय में लाकर एक पारिवारिक माहौल में वातावरण को भक्तिमय कर दिया।

इसी क्रम में अष्टमी में यहां अंताक्षरी आयोजित की गई।

सोसाइटी के अध्यक्ष नेमेश पांडेय ने बताया की हम सभी कॉलोनीवासी मिलजुलकर आपसी तालमेल से मातारानी की सेवा में दुर्गोत्सव को और अच्छा करने का प्रयास करते हैं।

