बेलतरा सीट से कांग्रेस के पुराने, सक्रिय और जमीनी कार्यकर्ता राजेंद्र साहू डब्बू और अनिल यादव ने भी की दावेदारी, सोमवार को जमा किया फॉर्म

कैलाश यादव

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है और मौजूदा सर्वे बता रही है कि सरकार रिपीट होने जा रही है, यही कारण है कि कांग्रेस में दावेदारों की झड़ी लग गई है। बिलासपुर जिले के बेलतरा विधानसभा सीट सामान्य है। यहां भले ही कांग्रेस पिछले 20 सालों से सत्ता से बाहर है लेकिन फिर भी इस सीट को लेकर कांग्रेस प्रत्याशियों में गजब का उत्साह देखा जा रहा है। नित नए नाम सामने आ रहे हैं। नई प्रक्रिया के तहत सभी दावेदार ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से तय फॉर्मेट में अपना आवेदन दे रहे हैं । अब तक कांग्रेस शहर अध्यक्ष विजय पांडे , महापौर रामशरण यादव, रविंद्र सिंह, विष्णु यादव, भुनेश्वर यादव, महेश दुबे , त्रिलोक श्रीवास, तरु तिवारी, श्याम कश्यप, पीनल उपबेजा जैसे कई दिग्गज बेलतरा से दावेदारी कर चुके हैं। अब इसी क्रम में बेलतरा विधानसभा से राजेंद्र साहू (डब्बू) ने भी फार्म भरा है। वे पहले भी अपनी दावेदारी कर चुके हैं, जिनका कहना है कि कांग्रेस की हार के बावजूद वे पूरे 5 साल तक बेलतरा विधानसभा में सक्रिय रहे हैं और उनका सभी वर्गों से बेहतर तालमेल है, इसलिए उन्होंने उम्मीद जताई है कि कांग्रेस के नए नियम के तहत स्कूटनी के बाद उन्हें इस बार चुनाव लड़ने का अवसर मिल सकता है।

इसी तरह की आशा अनिल यादव भी जता रहे हैं, जिन्होंने भी सोमवार को बेलतरा विधानसभा सीट से दावेदारी की है । अनिल यादव ने बताया कि वे साल 1998 से लगातार वे बेलतरा में सक्रिय है। वो स्थानीय सरपंच और कृषि मंडी सदस्य भी हैं। यादव समाज और अन्य समाज में उनकी गहरी पैठ है। उन्होंने मांग की है कि पार्टी बेलतरा में सर्वे करने के बाद, जीतने वाले प्रत्याशी को ही टिकट दे, जिससे कि बगावत की नौबत ना आये। उन्होंने उम्मीद जाताई है कि उनकी सक्रियता और लोकप्रियता के चलते उम्मीद है कि पार्टी उन्हें इस बार चुनाव लड़ने का अवसर देगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!