बिलासपुर शहर में अष्टमी, नवमी और दशहरा के दौरान चार पहिया एवं भारी वाहनों का शहर के कुछ रास्तों में प्रवेश पर रहेगा प्रतिबंध, देखिए रूट चार्ट

यूनुस मेमन

आज दिनांक 03.10.2022 से 05.10.2022 तक रहेगा प्रतिबंध शाम 05.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक

नवरात्रि एवं दशहरा के दौरान अष्टमी, नवमी और दशहरा के दौरान शहर में यातायात को व्यवस्थित करने के लिए बिलासपुर पुलिस द्वारा शहर के कुछ रास्तों में चार पहिया वाहन और बड़ी वाहनों के प्रवेश को शाम 5.00 बजे से रात्रि 02.00 बजे तक प्रतिबंधित किया गया है ताकि यातायात व्यवस्था को सुगम बनाया जा सके जिससे जनता को देवी दर्शन और दशहरा के अवसर पर सुविधा हो

प्रतिबंधित मार्ग निम्नानुसार है_

*1. ईमलीपारा से मध्यनगरी चौक एवं बस स्टैंड की ओर

  1. ईदगाह चौक से मध्यनगरी चौक
  2. राघवेन्द्रराव भवन तिराहा से सिम्स तिराहा
    4.देवकीनंदन चौक से सिम्स और बृहस्पति बाजार की ओर
  3. गोल बाजार चौक से सदर बाजार
    6.जेल तिराहा से बृहस्पति बाजार की ओर
  4. लालबहादुर शास्त्री मैदान से कोतवाली चौक की ओर*

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!
02:49