
आकाश मिश्रा

आनंद राव बने मिस्टर छत्तीसगढ 2022 बॉडी बिल्डिंग चम्पीयनशीप के विजेता , जिन्होंने दुसरी बार मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब अपने नाम किया।। बिलासपुर के रेलवे परिक्षेत्रत्र में महाकाल सेना के उपाध्यक्ष पी आनंद राव बॉडी बिल्डिंग में नेशनल चेम्पीयन है। अब मिस्टर छत्तीसगढ़ का खिताब जितने के बाद श्री महाकाल सेना के द्वारा आनंद राव का स्वागत कर सम्मान किया गया, आनंद राव पंजाब के लुधियाना मे हो रहे 14वी सीनियर नेशनल मे भी अपना जलवा दिखाएंगे।

बिलासपुर महाकाल सेना के सक्रिय कार्यकर्त्ता बिलासपुर चाटीडीह निवासी जयेश साहू ने रेड बुल इंडिया डांस कंप्टीशन में टॉप 16 में 8 में स्थान में जीत दर्ज कर अपने शहर,महाकाल सेना और परिवार का नाम रोशन किया। इस अवसर पर जयेश साहू का श्री महाकाल सेना रेल्वे परिक्षेत्र द्वारा भव्य स्वागत एवम् सम्मान किया गया।। इस अवसर पर मुख्य रूप से महाकाल सेना के संस्थापक तामेश कश्यप एवम समिति के पदाधिकारी एवम् कार्यकर्त्ता उपस्थित थे।

