बिलासपुर के जाने वाले नेत्र रोग चिकित्सक और विगत 3 वर्षों से विश्व हिंदू परिषद के प्रांत उपाध्यक्ष रहे डॉ ललित माखीजा ने आधिकारिक रूप से भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। सोमवार को बिलासपुर में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष बैजयंत पांडा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मंडावीया, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व मंत्री अमर अग्रवाल, जिला अध्यक्ष रामदेव कुमावत की उपस्थिति में छत्तीसगढ़ के विख्यात नेत्र रोग विशेषज्ञ, विश्व हिंदू परिषद के पूर्व प्रांत उपाध्यक्ष एवं पूज्य सिंधी सेंट्रल पंचायत के संरक्षक डॉक्टर ललित माखीजा ने भाजपा प्रवेश किया। राम मंदिर निधि संग्रहण से हिंदुत्व की ओर सक्रिय रूप से जुड़ने वाले डॉक्टर ललित मखीजा दो दशक से भी अधिक समय से चिकित्सा के क्षेत्र में जाने पहचाने चेहरे हैं ।बिलासपुर विधानसभा के संभावित प्रत्याशियों में भी उनका नाम शुमार था। सिंधी समाज ने उनके लिए भी भारतीय जनता पार्टी से टिकट की मांग की थी। अब तक विश्व हिंदू परिषद में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाने वाले डॉक्टर ललित मखीजा के भाजपा प्रवेश से भारतीय जनता पार्टी के और मजबूत होने की बात कही जा रही है। इस अवसर पर वरिष्ठ जनों ने उनके उज्जवल राजनीतिक भविष्य के लिए उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।