
यूनुस मेमन

थाना सिटी कोतवाली में 01 अक्टुबर को अंतरराष्ट्रीय वृद्धजन के रूप में मनाते हुए वरिष्ठ नागरिको को थाना सिटी कोतवाली में एवं खपर गंज में मुखिया शहजादी कुरैशी के सहयोग से कार्यक्रम कर वृद्ध जन महिला एवं पुरुष को गुलाब देकर सम्मानित किया गय तथा उनकी समस्या को सुना गया साथ ही निराकरण करने संबंधित विभाग से पहल कर आश्वासन दिया गया।

कार्यक्रम में साबिर अहमद,करीम खान,प्रेम मसीह, महेश जयसवाल,अब्दुल अजीज,अब्दुल हाफिज,अब्दुल्ला कपासी,खोजेमा सैफी,गोपी श्रीवास, दीपक कछवाहा, अजीत दिन सेन, सुभाष राव मदने, हमीद खान ,कद्दार अली,लीना बाई,नूरजहां, रामादा बी, जुबेदा बेगम, पार्वती ,सईदा बेगम, आलिया रजक, मोहम्मद सादिक खान, मोहम्मद असलम खान,हबीब मेमन ,कदम सिंह ठाकुर,वृद्धजन कार्यक्रम में शामिल रहेl जिससे कि कार्यक्रम में शामिल हुए वृद्ध जन महिला एवं पुरुष में उत्साह एवं उमंग रहा । वृद्धजनो के उनके स्वास्थ्य एवं पारिवारिक समस्याओं से संबंधित जानकारी लेकर उनकी समस्याओं का निराकरण हेतु दिशा निर्देश देते हुए वृद्धजनों के अधिकारो के संबंध में जानकारी देकर हेल्प लाईन नंबर 9479191536, टोल फ्री नंबर 1800-180-1253 तथा हेल्प लाईन नंबर 0771-2511253 को बताया गया।
