मो नासीर
आसमा सिटी सकरी निवासी निहाल शर्मा 20 वर्ष 28 मार्च की शाम अपने मोटरसाइकिल से सक्रिय महामाया डेट से आसमा कॉलोनी जा रहा था। इसी दौरान महामाया गेट के सामने सड़क पर एक लड़के ने उसकी गाड़ी रोककर पैसों की मांग की और पैसे ना देने पर उसकी पिटाई शुरू कर दी। इस दौरान उसने धमकाते हुए कहा कि उसका नाम विक्की पांडे है और वह उसका कुछ नहीं बिगाड़ सकता। इतना ही नहीं विक्की पांडे नाम के इस बदमाश ने गाली गलौज करते हुए पत्थर मानकर अन्य कई कारों को भी नुकसान पहुंचाया। उसने अपने हाथ में खुखरी रखा हुआ था जिससे उसने निहाल शर्मा के हाथ पर भी वार कर दिया। इसकी शिकायत जब पुलिस के पास पहुंची तो पुलिस ने घेराबंदी कर विक्की पांडे को गिरफ्तार किया । उसके पास से खुखरी भी बरामद कर लिया गया है, फिलहाल बदमाश विक्की पांडे को आर्म्स एक्ट के तहत जेल भेज दिया गया है। पता चला कि विक्की पांडे सकरी क्षेत्र का पुराना बदमाश है और पहले भी कई वारदातों को अंजाम दे चुका है।