यूनुस मेमन
बेलगहना चौकी पुलिस ने चोरी के कबाड़ के परिवहन के संदेह में एक वाहन को पकड़ा है। पुलिस को सूचना मिली थी कि पेण्ड्रा की ओर से वाहन में लोहे का सामान, वाहन के पार्ट्स आदि भरकर लाया जा रहा है।
घेराबंदी कर पेंड्रा की ओर से आ रही वाहन माजदा क्रमांक सीजी 16 CH 5055 को रोका गया ।जांच करने पर वाहन में लोहे के पाइप, छोटी बड़ी गाड़ियों, मोटरसाइकिल के पार्ट्स और लोहे के एंगल मिले। वाहन चालक अनूपपुर निवासी अनूप शर्मा कोई वैधानिक कागज प्रस्तुत नहीं कर पाया जिसके बाद 12 टन वजनी 3 लाख रु कीमती चोरी के भंगार को जप्त किया गया। वहीं माल का परिवहन कर रहे वाहन को भी पुलिस ने जप्त कर लिया है । पुलिस वाहन मालिक का पता कर रही है।