नवरात्रि के पावन अवसर पर बिलासपुर में तरह तरह के धार्मिक आयोजन किए जा रहे हैं , इसी कड़ी में गुरुनानक चौक तोरवा के पास स्थित साईं भूमि आवासीय कल्याण विकास समिति द्वारा भी इस अवसर पर सुंदरकांड और हनुमान चालीसा का भक्तिमय आयोजन किया गया। इस आवासीय परिसर में करीब 160 फ्लैट मौजूद है, जहां बड़ी संख्या में रहने वाले सदस्यों ने नवरात्र पर विशेष आयोजन किया, जिसमें बतौर मुख्य अतिथि महापौर रामचरण यादव शामिल हुए। उनके अलावा वार्ड पार्षद रेणुका नागपुरे, कांग्रेस नेता राकेश सिंह और अन्य गणमान्य नागरिक इस अवसर पर मौजूद रहे। सुंदरकांड और हनुमान चालीसा पाठ के पश्चात अतिथियों का पुष्प हार से स्वागत सोसायटी के अध्यक्ष निमाई बनर्जी द्वारा किया गया।
सोसायटी की ओर से अतिथि के समक्ष कुछ मांगे भी रखी गई, जिन पर उदारता पूर्वक विचार कर उन्हें पूरा करने का आश्वासन दिया गया। महापौर रामशरण यादव ने शहर विकास के लिए उनकी परिकल्पना की जानकारी देते हुए आश्वस्त किया कि वे यथासंभव जनता की मांग पूरी करने का प्रयास कर रहे हैं। कार्यक्रम के अंतिम चरण में यहां श्रद्धालुओं में भोग प्रसाद का वितरण किया गया । इस अवसर पर सोसाइटी के अध्यक्ष निमाई बनर्जी के अलावा उपाध्यक्ष मोहन राव, सचिव शंकरराव, कोषाध्यक्ष पीसी मोहंती, संगठन सचिव सुरेश पटेल, मुकेश भट्टर, नवल वर्मा, श्रीनिवासन और सोसाइटी के सभी सदस्य मौजूद रहे।