

पहला मामला थाना पेण्ड्रा का है । 22/9/22 को मेडिकल गोदाम के खुले गेट से मेडीसीन 2 कार्टून चोरी कर ले गए थर, जिसे बेचने के लिए दूसरे मेडिकल स्टोर गए थे। प्रार्थी सीसी टीवी चेक किया जो अभय प्रताप राठौर और उसका साथी अपने मोटरसाइकिल में लेकर खोडरी तरफ जाते दिखे।
दूसरा मामला थाना मरवाही का है नेचर केम्प साल्हेकोटा का थाना मरवाही का रिपोर्ट दर्ज कराया कि नेचर केम्प की सुरक्षा के लिए चारो तरफ लोहे के एंगल से जालीतार लगाया गया है। जो बांध के भराव की ओर का एंगल को कोई अज्ञात चोर कुछ दिन से चोरी कर ले जाया गया था जिस कारण सतर्क होकर रात्रि में पहरा दे रहे थे तभी रात्रि में 8.30 बजे के लगभग जालीतार को निकालने की आवाज आई तो जाकर टार्च जलाकर देखने पर खर्रा टोला का आनंदराम तिर्की एवं गनेशिया बाई चौधरी थे और टंगिया आरीब्लेड बोरी रखे थे जो दौड़ाने में बस्ती तरफ भाग गए।

थाना पेण्ड्रा एवं मरवाही की टीम के द्वारा आरोपियो का पता किया जा रहा था पेण्ड्रा के प्रकरण का आरोपी अभय प्रताप राठौर पिता राधे श्याम राठौर 19 साल सधवानी को कब्जे लेकर पूछताछ किया गया जो आने साथी पुष्पेंद्र के साथ जुर्म करना स्वीकार किया आरोपी के कब्जे से 2 कार्टून मेडिसिन कीमती 40000 को जप्त किया गया तथा आरोपी की न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।
थाना मरवाही की टीम के द्वारा आरोपियों का पता किया गया जो आरोपिया अपने घर मे मिली जिसके कब्जे से आरीब्लेड टंगिया 19 एंगल कीमती 1500 को जप्त कर आरोपिया गनेशिया बाई पति जसमन चौधरी 28 साल साकिन खर्रा टोला को गिरफ्तार कर लिया गया है। मरवाही के मामले के एक आरोपी फरार है जिसे जल्द ही पकड लिया जाएगा।
